नानकमत्ता दोस्तो अगर घूमने या ट्रैकिंग की बात करे तो डैम में पानी के चारो ओर घिरा छेत्र खुद को देखने में जितना अच्छा लगता है उसका पानी आंखो को ठंडक भी उतनी ही देता है । हमारे तराई के हिस्से में काफी अच्छे और बड़े जलाशय है जिनको देखने के लिए लोग बाहर से और अन्य राज्यो से भी आते है। तो जानते है ऊधम सिंह नगर में स्थित इन जलाशय के बारे में । सबसे पहले हम बात करेंगे नानकमत्ता जलाशय के बारे में
नानकमत्ता डैम
Nanak Sagar
यह डैम 1960 से 1962 के बीच में बना है । शिवालिक श्रेणी में बहने वाली नंधोर नदी इसमें आकर मिलती है ।
बेगुल डैम
सन 1968 में यह जलाशय बनकर पूरा हुआ जो सुखली और बेगुल नदियों पर बनाया गया है यह जलाशय सितारगंज में स्तिथ है।
धौरा डैम
1960 में बनकर तैयार हुआ यह डैम किच्छा नदी पर बना है
तुमुरिया डैम
फीका नदी पर बने इस बांध का निर्माण 1961 में सुरु हुआ था और इस बांध को 1970 से चालू किया गया।
हरिपुरा डैम
इस डैम की बात हम पहले भी अपने बातो में कर चुके है इसका निर्माण 1975 के हुआ था ।
ये सभी डैम उत्तराखंड के जिले ऊधम सिंह नगर में है।