आधुनिक हल्द्वानी शहर कैसे बसा

दोस्तो जैसे मैं आप लोगो को पहले भी भाभर के इस प्रमुख नगर तथा कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े व्यापारिक नगर के बारे में हल्द्वानी को हल्द्वानी कहने की पीछे हाथ है हल्दू के मोटे मोटे पेड़ो का । लोगो का कहना है की हल्दी के पेड़ो की अधिकता होने के कारण ही इस नगर का नाम हल्द्वानी पड़ा ।

ये खूबसूरत सा नगर गगरांचल श्रेणी से निकलने वाली गौला नदी के किनारे और नहान पर्वत श्रंखला के बीच में बसा है जो रेल और सड़क मार्ग द्वारा अन्य नगरों से जुड़ा हुआ है।

उत्तराखंड के लिए हल्द्वानी की भूमिका

दोस्तो अगर हल्द्वानी की बात करू तो 16वी सदी में चंद राजा रूपचंद के समय यह बस्तियां बनने लगी थी।

ब्रिटिश कुमाऊं के वास्तविक कमिश्नर विलियम ट्रेल ने 1834 में आधुनिक हल्द्वानी शहर की नीव रखी थी। और कुछ निर्माण कार्य करवाए थे।

कमिश्नर रैमजे के समय में भी हल्द्वानी का काफी विकास हुआ था,रैमजे ने ही हल्द्वानी में नहरों का निर्माण कराया था । और हल्द्वानी से नैनीताल तक सड़क मार्ग भी कमिश्नर रैमजे के शासन काल में ही हुआ था ।

ब्रिटिश उत्तराखंड में सन 1855 में ही हल्द्वानी में टाउन एरिया कमेटी का गठन हुआ था ।

सन1897 हल्द्वानी में नगरपालिका के स्थापना हुई थी जिसको 22 मई 2011 को नगर निगम का दर्जा दिया गया था ।

पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी हल्द्वानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, राजनीतिक मंच के प्रमुख नेता बद्रीदत्त पांडे भी हल्द्वानी से अपनी गिरफ्तारी दे चुके है

जिससे हमें ये भी पता चलता है की हल्द्वानी राष्ट्रीय आंदोलनों में भी सक्रिय रहा था।

हल्द्वानी के आस पास पर्यटन स्थल

1.कालूशाई मंदिर

हल्द्वानी कालाढूंगी चौराहे के पास में ही स्तिथ है बाबा का दरबार जो आस्था का अनन्य स्थल है हर सुबह मंदिर के द्वार खुलते ही स्रधालु बाबा के दर्शन के लिए आते रहते है मुख्य सड़क के एकदम पास होने के कारण यह जगह की कमी है । इस मंदिर से कुछ ही दूरी पर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित रोडवेज बस अड्डा है जिसे आगे सरकार द्वारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने के प्रयास जारी है।

2. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार

हल्द्वानी में रोडवेज बस स्टेशन के पीछे चोरगलिया रोड पर रेल लाइन पार गौला नदी के पार यह स्टेडियम है । दिसंबर 2016 में इस 25000 की छमता वाले अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन हुआ था ।

3. हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम

कालूशाई मंदिर से हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन की ओर बड़ने पर कुछ ही दूरी में स्तिथ है यह स्टेडियम

ऐसे ही कुछ प्रमुख स्थल और भी है जो हल्द्वानी शहर में बसे हुए है जिनके बारे में फिर कभी आप से बात करूंगा । आगे की कहानी में।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.