आधुनिक हल्द्वानी शहर कैसे बसा

दोस्तो जैसे मैं आप लोगो को पहले भी भाभर के इस प्रमुख नगर तथा कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े व्यापारिक नगर के बारे में हल्द्वानी को हल्द्वानी कहने की पीछे हाथ है हल्दू के मोटे मोटे पेड़ो का । लोगो का कहना है की हल्दी के पेड़ो की अधिकता होने के कारण ही इस नगर…

जैसा कि मैं पहले भी आप सभी लोगो को बता चुका हु तराई के कुछ नगरों के बारे में इसे सिलसिले में हम खटीमा तक का सफर तय कर चुके थे ।तो दोस्तो आप लोगो को क्यों न थोड़ी सी खटीमा के सैर कराई जाए ।

खटीमाखटीमा से मेरा लगाओ थोड़ा सा ज्यादा है । क्योंकि ये मेरी जन्म भूमि है । इसलिए छोटे से कस्बे से आप सभी को रूबरू कराऊं, मकरपुर जो खटीमा का पुराना नाम है । बड़े बुर्जुग लोग बताते है के इस छेत्र में पहले खैर का जंगल हुआ करता था खटीमा के पूर्व में चंपावत…